Follow Us:

अतिक्रमण की निष्पक्ष रूप से जांच करने के लिए ग्राम खेरवा टोला के लोगों ने सोपा ज्ञापन

Videoshot_20251227_091909

अतिक्रमण की निष्पक्ष रूप से जांच करने के लिए ग्राम खेरवा टोला के लोगों ने सोपा ज्ञापन

तेंदूखेड़ा। नरसिंहपुर के तेंदूखेड़ा से, ग्राम पंचायत उमरपानी के ग्राम खेरवा टोला में सड़क पर किए गए अतिक्रमण को लेकर, विधायक तहसीलदार  एसडीम  को ज्ञापन दिया गया था, जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए, वरिष्ठ अधिकारियों ने अतिक्रमण क्षेत्र का परीक्षण कर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के लिए तेंदूखेड़ा तहसील से RI एवं पटवारी को अतिक्रमण क्षेत्र भेजा गया था, आर आई पटवारी की नाप पर एक तरफा अतिक्रमण हटाने की बात सामने आई है। जांच से असंतुष्ट ग्रामीणों ने निष्पक्ष जांच कर अतिक्रमण हटाया जाए एक तरफा कार्रवाई न की जाए इसको लेकर ज्ञापन देने तहसील कार्यालय तेंदूखेड़ा पहुंचे, तहसीलदार निर्मल पटले अवकाश पर थे नायब तहसीलदार एस आई अंसारी को  ग्रामीणों ने ज्ञापन देना चाहा, नायब तहसीलदार मंसूरी द्वारा 
ग्रामीणों के साथ जो व्यवहार किया गया, वह कष्टप्रद था, ग्रामीण हाथ जोड़कर प्रार्थना करते रहे, नायब तहसीलदार साहब दादागिरी भरे शब्दों का इस्तेमाल करते रहे, ग्रामीणों ने जितना निवेदन किया उतने नायक तहसीलदार साहब का पारा गरम होता गया, और बिना सोचे समझे यह तक बोल गए क्या हम जनता के नौकर हैं।

आखिर न्यायमूर्ति न्याय मंच पर बैठकर, जनता से ऐसी बात करें, यह कहां तक न्याय संगत है, वरिष्ठ अधिकारी ऐसे अधिकारियों पर जनता के साथ क्या संबंध बनाकर बात करना चाहिए, इसका पाठ पढ़ाये , और खेरवा टोला से आए हुए ग्रामीणों की मांग को ध्यान में रखते हुए, निष्पक्षता से जांच करते हुए अतिक्रमण हटाया जाए ।मुंह देखकर अतिक्रमण हटाना न्याय संगत नहीं है, वहीं पर देखा गया तहसील कार्यालय में अधिकारियों की कर्मचारियों की विसंगति आवक जावक कक्ष में कर्मचारी ड्यूटी पर तैनात नहीं मिले, सिर्फ कुर्सी ही खाली मिली मीडिया के पहुंचने के बाद एक दूसरे कर्मचारी ने आवेदन लिया, तहसील कार्यालय से असंतुष्ट होकर खेरवा टोला के ग्रामीण एसडीएम कार्यालय पहुंचे जहां पर डिप्टी कलेक्टर महेंद्र पटेल को ज्ञापन सोपा डिप्टी कलेक्टर द्वारा आश्वासन दिया गया निष्पक्ष जांच करा कर अतिक्रमण हटाया जाएगा।

img
Author

Satendra Mishra

संवाददाता एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें राजनीति, प्रशासन और सामाजिक मुद्दों की रिपोर्टिंग का व्यापक अनुभव है। वे जमीनी स्तर की खबरों को निष्पक्ष और तथ्यात्मक रूप में पाठकों तक पहुँचाने पर विश्वास रखते हैं। उनका मुख्य उद्देश्य विश्वसनीय जानकारी के साथ जनहित से जुड़े विषयों को सरल भाषा में प्रस्तुत करना है।