Follow Us:

गाडरवारा नगर में मनाया वीर बालक दिवस

1000496766

गाडरवारा। स्थानीय भाजपा के तत्वावधान में अटल बिहारी वाजपेयी की एक सौ एक जयंती की श्रृंखला में व्दितीय दिवस बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतहसिंह के अमर समर्पित त्याग दिवस सिंधी गुरूव्दारा में आत्मीय भावपूर्ण तरीके से मनाया गया‌। प्रथम चरण में सभी उपस्थित जनो ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की वही दुसरी ओर उद्बोधन श्रृंखला में पंडित शिवाकांत मिश्रा अध्यक्ष नगरपालिका, राव संदीप सिंह जिला अध्यक्ष भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा, चन्द्रकांत शर्मा मंडल अध्यक्ष, अनूप जैन वरिष्ठ कार्यकर्ता ने अपने सारगर्भित विचारों में वीर साहबजादो के अव्दितीय बलिदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गुरु गोविंद सिंह जी के साहबजादो का त्याग और शौर्य और पराक्रम आने वाली संतानों को प्रेरणादायी है जिन्होंने धर्म, संस्कृति और मानवीय मूल्यों के प्रति समर्पित रक्षार्थ अल्पायु में अविस्मरणीय, और अतुलनीय बलिदान दिया। वक्ताओं ने आगे कहा कि मातृभूमि की रक्षा और सम्मान की खातिर आपका बलिदान मानवता की अमिट पूंजी है और गौरवशाली इतिहास आने वाली पीढ़ी को को  निडरता, कर्तव्यपरायणता के पाठ के रूप में सदैव मार्गदर्शक बना रहेगा।

मंडल अध्यक्ष श्री शर्मा ने वक्ताओं के आग्रह पर आगामी वर्ष से यह आयोजन अधिक प्रभावी और नवपीढी के बीच मनाये जाने का विश्वास दिलाया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कार्यक्रम प्रभारी जयप्रकाश वर्मा, भगवान दास त्रिपाठी, सेवा प्राप्त सुरक्षा अधिकारी, अशोक मोलासरिया, बबला जय सिंघानी, शंकर सिंधी, मुन्ना कुशवाहा, वैभव जैन, बाबूलाल जाटव, श्री मति पूजा तिवारी, हेमन्त परचानी, कपिल घारू, श्यामजी वैष्णव, यादव, दिनेश कलवानी, अमृताशं कोरी, लवली खनूजा, राजेश मोहन शर्मा, गोविंद देवकिशन सोनी, गोस्वामी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

img
Author

Satendra Mishra

संवाददाता एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें राजनीति, प्रशासन और सामाजिक मुद्दों की रिपोर्टिंग का व्यापक अनुभव है। वे जमीनी स्तर की खबरों को निष्पक्ष और तथ्यात्मक रूप में पाठकों तक पहुँचाने पर विश्वास रखते हैं। उनका मुख्य उद्देश्य विश्वसनीय जानकारी के साथ जनहित से जुड़े विषयों को सरल भाषा में प्रस्तुत करना है।