Follow Us:

प्रोजेक्ट की लागत 20.446 करोड़ के भूमि पूजन हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को आमंत्रित किया गाडरवारा विधानसभा को मिली ऐतिहासिक विकास की सौगात एनटीपीसी महाप्रोजेक्ट की स्वीकृति पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया आमंत्रण

1000521732

प्रोजेक्ट की लागत 20.446 करोड़ के भूमि पूजन हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को आमंत्रित किया

गाडरवारा विधानसभा को मिली ऐतिहासिक विकास की सौगात

एनटीपीसी महाप्रोजेक्ट की स्वीकृति पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया आमंत्रण, विधायक उदयप्रताप सिंह की रही अहम भूमिका

नरसिंहपुर जिले की गाडरवारा विधानसभा के लिए आज का दिन विकास के लिहाज़ से ऐतिहासिक साबित हुआ। मध्य प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से भेट कर नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा विधानसभा क्षेत्र में  एनटीपीसी लिमिटेड के सुपर थर्मल पावर स्टेशन की 1600 मेगावाट क्षमता वाले विस्तार ऊर्जा मंत्रालय सरकार से मंजूरी मिल चुकी है इस प्रोजेक्ट की लागत 20.446 करोड़ है भूमि पूजन हेतु श्री मोदी जी को आमंत्रित किया
इस पूरे घटनाक्रम में गाडरवारा विधानसभा के लोकप्रिय विधायक श्री उदयप्रताप सिंह की महत्वपूर्ण और प्रभावी भूमिका रही। विधायक उदयप्रताप सिंह लंबे समय से इस क्षेत्र में औद्योगिक विकास, रोजगार सृजन और ऊर्जा परियोजनाओं को लेकर सतत प्रयासरत रहे हैं। उन्हीं के सतत प्रयासों और केंद्र-राज्य समन्वय के परिणामस्वरूप आज गाडरवारा विधानसभा को यह महाप्रोजेक्ट की सौगात मिली है।

नई दिल्ली में हुई मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को अवगत कराया कि यह परियोजना गाडरवारा विधानसभा ही नहीं, बल्कि पूरे महाकौशल अंचल की आर्थिक दिशा और दशा बदलने वाली है। एनटीपीसी परियोजना के विस्तार से हजारों युवाओं को रोजगार, स्थानीय व्यापार को बढ़ावा, तथा बुनियादी ढांचे के विकास को नई गति मिलेगी।

विधायक उदयप्रताप सिंह ने इस अवसर पर कहा कि “गाडरवारा विधानसभा को ऊर्जा और उद्योग का बड़ा केंद्र बनाना हमारा संकल्प है। एनटीपीसी प्रोजेक्ट आने वाली पीढ़ियों के लिए विकास की मजबूत नींव रखेगा।” उन्होंने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह परियोजना क्षेत्र की जनभावनाओं की जीत है।

एनटीपीसी प्रोजेक्ट की स्वीकृति के बाद गाडरवारा विधानसभा क्षेत्र में उत्साह का माहौल है। क्षेत्रवासियों को विश्वास है कि यह परियोजना गाडरवारा को प्रदेश के अग्रणी औद्योगिक क्षेत्रों में स्थापित करेगी और विकास की नई इबारत लिखेगी।

img
Author

Satendra Mishra

संवाददाता एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें राजनीति, प्रशासन और सामाजिक मुद्दों की रिपोर्टिंग का व्यापक अनुभव है। वे जमीनी स्तर की खबरों को निष्पक्ष और तथ्यात्मक रूप में पाठकों तक पहुँचाने पर विश्वास रखते हैं। उनका मुख्य उद्देश्य विश्वसनीय जानकारी के साथ जनहित से जुड़े विषयों को सरल भाषा में प्रस्तुत करना है।