Follow Us:

⬛ नरसिंहपुर दौरा: प्रदेश के मंत्री गोविंद सिंह राजपूत करेंगे मीडिया से संवाद, रोजगार और आजीविका पर चर्चा

1000521830

 नरसिंहपुर दौरा: प्रदेश के मंत्री गोविंद सिंह राजपूत करेंगे मीडिया से संवाद, रोजगार और आजीविका पर चर्चा,

मध्यप्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत शुक्रवार 16 जनवरी को नरसिंहपुर जिले के प्रवास पर रहेंगे। मंत्री गोविंद सिंह राजपूत भोपाल से प्रस्थान कर निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नरसिंहपुर पहुंचेंगे और विभिन्न शासकीय एवं जनहित कार्यक्रमों में सहभागिता करेंगे

प्राप्त कार्यक्रम अनुसार प्रदेश के मंत्री गोविंद सिंह राजपूत प्रातः 10:30 बजे भोपाल से नरसिंहपुर के लिए रवाना होंगे तथा दोपहर 2:30 बजे नरसिंहपुर आगमन होगा। इसके पश्चात वे आरक्षित समय में प्रशासनिक गतिविधियों में सम्मिलित होंगे

दोपहर 3:30 बजे से 4:30 बजे तक मंत्री गोविंद सिंह राजपूत नरसिंहपुर स्थित सावित्री सिग्नेचर होटल में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे

प्रेस वार्ता का विषय “विकसित भारत – रोजगार और आजीविका मिशन की गारंटी” रहेगा, जिसमें केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं, रोजगार सृजन और आमजन को मिलने वाले लाभों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी

सांय 4:30 बजे से 6:30 बजे तक मंत्री का समय आरक्षित रहेगा। इसके पश्चात वे सांय 6:30 बजे नरसिंहपुर से सागर के लिए प्रस्थान करेंगे और रात्रि 9:30 बजे सागर आगमन उपरांत रात्रि विश्राम करेंगे

img
Author

Satendra Mishra

संवाददाता एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें राजनीति, प्रशासन और सामाजिक मुद्दों की रिपोर्टिंग का व्यापक अनुभव है। वे जमीनी स्तर की खबरों को निष्पक्ष और तथ्यात्मक रूप में पाठकों तक पहुँचाने पर विश्वास रखते हैं। उनका मुख्य उद्देश्य विश्वसनीय जानकारी के साथ जनहित से जुड़े विषयों को सरल भाषा में प्रस्तुत करना है।