“प्रारंभ हुई शासन की नई पहल, आसान होगी स्वच्छता सेवा” स्मार्ट क्लीनिंग लेकर आई “वॉश ऑन व्हील” सेवा की शुरुआत
- bySatendra Mishra
- 13 Jan 2026, 11:38 PM
- 6 Mins
“प्रारंभ हुई शासन की नई पहल, आसान होगी स्वच्छता सेवा”
स्मार्ट क्लीनिंग लेकर आई “वॉश ऑन व्हील” सेवा की शुरुआत
ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता व्यवस्था को सुदृढ़, सुलभ एवं टिकाऊ बनाने के उद्देश्य से शासन द्वारा “स्वच्छता साथी- वॉश ऑन व्हील पहल की शुरुआत की गई है। अब जिला नरसिंहपुर में ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिक मोबाईल एप के माध्यम से शौचालय सफाई का शेड्यूल बुक कर सकेंगे। यह पहल ग्रामीण स्वच्छता व्यवस्था को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे स्वास्थ्य, स्वच्छता और सुविधा- तीनों को मजबूती मिलेगी।
मोबाइल एप से बुकिंग प्रक्रिया की जानकारी
मोबाइल एप के माध्यम से ऑनलाइन मांग दर्ज करने के लिए Wash on Wheel App को प्ले- स्टोर से डाउनलोड करना होगा। एप डाउनलोड कर भाषा का चयन करें। “WOW एप में आपका स्वागत है” प्रदर्शित होने पर आगे बढ़ें पर क्लिक करें। “मैं एक नागरिक हूं” विकल्प चुनें। मोबाइल नंबर दर्ज कर ओटीपी भेजें पर क्लिक करें। प्राप्त ओटीपी दर्ज कर ओटीपी सत्यापित करें। नाम एवं लिंग दर्ज कर अपडेट करें। मैप या सूची से अपने गांव का चयन कर पुष्टि करें। पता एवं समीपस्थ स्थान दर्ज कर आगे बढ़ें। नया अनुरोध पर क्लिक कर गांव एवं प्रदर्शित स्वच्छता साथी का चयन करें। शौचालय का प्रकार (घरेलू/संस्थागत/सामुदायिक), संख्या, दिनांक व समय दर्ज कर अनुरोध सबमिट करें। निर्धारित प्रक्रिया से दर्ज की मांग सीधे स्वच्छता साथी तक पहुंचेगी। मांग स्वीकृत होने के पश्चात तय समय पर साफ- सफाई का कार्य पूर्ण किया जाएगा।
सफाई की दरें भी निर्धारित
वॉश ऑन व्हील के माध्यम से सामुदायिक और व्यक्तिगत शौचालयों की साफ- सफाई के लिए दरें निर्धारित कर दी गई हैं। व्यक्तिगत शौचालय के लिए लगभग 50 रुपये शुल्क प्रदाय करना होगा जबकि सामुदायिक एवं संस्थागत शौचालय के लिए दूरी के आधार पर पंचायत को 200 से 250 रुपये खर्च करना होंगे।
उल्लेखनीय है कि ग्रामीण क्षेत्रों में शौचालयों की नियमित साफ- सफाई एक बड़ी चुनौती रही है, जिसमें प्रशिक्षित सफाई कर्मियों की सीमित उपलब्धता प्रमुख कारण रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता व्यवस्था सुदृढ़ करने के उद्देश्य से नई डिजिटल पहल की शुरुआत की गई है। अब जिला नरसिंहपुर में ग्रामीण क्षेत्रों के सभी ग्रामीण नागरिक मोबाईल एप के माध्यम से शौचालय सफाई का शेड्यूल बुक कर सकेंगे।
यह सेवा ग्रामीण अंचलों में घरेलू, संस्थागत एवं सामुदायिक शौचालयों की साफ-सफाई के लिए एक स्मार्ट, आधुनिक एवं मांग आधारित समाधान प्रदान करेगी। यह सेवा मांग एवं पूर्ति के सिद्धांत पर आधारित एक ऑनलाइन व्यवस्था है, जिसमें मोबाइल एप के माध्यम से आम नागरिक, घर के मुखिया अथवा संस्था प्रमुख शौचालय की साफ- सफाई के लिए स्वच्छता साथी को रिक्वेस्ट भेज सकते हैं। रिक्वेस्ट प्राप्त होते ही निर्धारित समय पर स्वच्छता सेवा उपलब्ध कराई जाएगी।
Satendra Mishra
संवाददाता एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें राजनीति, प्रशासन और सामाजिक मुद्दों की रिपोर्टिंग का व्यापक अनुभव है। वे जमीनी स्तर की खबरों को निष्पक्ष और तथ्यात्मक रूप में पाठकों तक पहुँचाने पर विश्वास रखते हैं। उनका मुख्य उद्देश्य विश्वसनीय जानकारी के साथ जनहित से जुड़े विषयों को सरल भाषा में प्रस्तुत करना है।
Latest News
कलेक्टर ने किया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बरहेटा व आरोग्यम स्वास्थ्य केन्द्र सिलवानी का निरीक्षण
- 23 January, 2026
- 3 Mins
गणतंत्र दिवस पर नरसिंहपुर में प्रदेश के मंत्री राव उदय प्रताप सिंह फहराएंगे ध्वज
- 23 January, 2026
- 3 Mins
भोपाल - स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्यवाही, आईवीएफ सेंटर और सोनोग्राफी केंद्र को किया सील
- 23 January, 2026
- 4 Mins
मां और 3 साल की बेटी के आत्महत्या मामले में, तीन आरोपी पति, ससुर और सास गिरफ्तार
- 22 January, 2026
- 4 Mins
मानवता की मिसाल बनी गाडरवारा पुलिस, भटककर पहुँचे 7 वर्षीय नाबालिग को सकुशल परिजनों से मिलाया
- 22 January, 2026
- 4 Mins
