Follow Us:

करेली: सड़क हादसे में CPR देकर बचाई जान

1000526541

करेली: सड़क हादसे में घायल बच्ची को युवक ने CPR देकर बचाई जान


बरमान रोड करेली पर गोंगावारी के पहले दो मोटरसाइकिलों की भीषण टक्कर में एक मासूम बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे के बाद बच्ची की हालत इतनी नाजुक हो गई कि उसकी नब्ज (पल्स) तक बंद होने लगी और सांसें थमने जैसी स्थिति बन गई।इसी दौरान मौके पर मौजूद एक युवक किसी फरिश्ते की तरह सामने आया। उसने बिना देर किए बच्ची को सीपीआर (CPR) देना शुरू किया। कुछ ही क्षणों में बच्ची की सांसें वापस आने लगीं और वह होश में आ गई। युवक की सूझबूझ और त्वरित कार्रवाई से बच्ची की जान बच गई।प्रत्यक्षदर्शी सुधीर कुमार दुबे ने पूरी घटना को अपनी आंखों से देखा और अपने कैमरे में कैद भी कर लिया। उन्होंने बताया कि जिस तरह युवक ने घबराए बिना वैज्ञानिक तरीके से सीपीआर दिया, वह काबिले-तारीफ है। घायल बच्ची को बाद में इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है। इस घटना ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि सही समय पर सही कदम किसी की जिंदगी बचा सकता है।

img
Author

Satendra Mishra

संवाददाता एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें राजनीति, प्रशासन और सामाजिक मुद्दों की रिपोर्टिंग का व्यापक अनुभव है। वे जमीनी स्तर की खबरों को निष्पक्ष और तथ्यात्मक रूप में पाठकों तक पहुँचाने पर विश्वास रखते हैं। उनका मुख्य उद्देश्य विश्वसनीय जानकारी के साथ जनहित से जुड़े विषयों को सरल भाषा में प्रस्तुत करना है।