Follow Us:

प्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत ग्राम पंचायत सिहोरा में आयोजित खंड स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर

1000497629

प्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत ग्राम पंचायत सिहोरा में आयोजित खंड स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर
शिविर में शामिल हुए विधायक श्री विश्वनाथ सिंह पटेल
प्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत तेंदूखेड़ा विधायक श्री विश्वनाथ सिंह पटेल जिले की जनपद पंचायत चांवरपाठा की ग्राम पंचायत सिहोरा में आयोजित खंड स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर में शामिल हुए। उन्होंने यहां ग्रामीणजनों की समस्याएं सुनी और मौके पर निराकरण किया।

     विधायक श्री पटेल ने कहा कि प्रशासन गांव की ओर अभियान उस सोच को दर्शाता है, जिसमें सरकार जनता के द्वार तक पहुंचकर अपनी सेवाएं देती है। सरकार का स्पष्ट संकल्प है कि सुशासन, पारदर्शिता, जवाबदेही और योजनाओं को जमीनी स्तर तक पहुंचाए। इसी संकल्प के तहत यह शिविर आयोजित किया गया है, ताकि ग्रामीणों को उनकी समस्याओं का समाधान हो सके। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मार्गदर्शन में सरकार हर कदम गांव, गरीब, किसान, महिला और युवा के कल्याण के लिए समर्पित है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे सरकार की मंशा के अनुरूप संवेदनशील होकर तत्परता के साथ जनसमस्याओं का समाधान करें। साथ ही क्षेत्रीय ग्रामीणजन इस शिविर में आकर सरकार की योजनाओं का लाभ उठाएं। इस अवसर पर श्री राव वीरेन्द्र सिंह, श्री हर्षदत्त शर्मा, श्री गिरधारीलाल वर्मा, श्री सुदर्शन पेठिया, श्री दिनेश नगपुरिया, श्री अरविंद पेडिया सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी- कर्मचारी और ग्रामीणजन मौजूद थे।

 

img
Author

Satendra Mishra

संवाददाता एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें राजनीति, प्रशासन और सामाजिक मुद्दों की रिपोर्टिंग का व्यापक अनुभव है। वे जमीनी स्तर की खबरों को निष्पक्ष और तथ्यात्मक रूप में पाठकों तक पहुँचाने पर विश्वास रखते हैं। उनका मुख्य उद्देश्य विश्वसनीय जानकारी के साथ जनहित से जुड़े विषयों को सरल भाषा में प्रस्तुत करना है।