Follow Us:

कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समीक्षा एवं समन्वय समिति की बैठक सम्पन्न बैंक में विभिन्न योजनाओं के तहत पात्र हितग्राहियों के लंबित आवेदनों को स्वीकृत कर वितरण करना सुनिश्चित करें

1000495778

कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समीक्षा एवं समन्वय समिति की बैठक सम्पन्न

बैंक में विभिन्न योजनाओं के तहत पात्र हितग्राहियों के लंबित आवेदनों को स्वीकृत कर वितरण करना सुनिश्चित कर

कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह ने निर्देश दिए कि विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं के तहत बैंकों में पात्र हितग्राहियों को लंबित ऋण आवेदनों को स्वीकृत कर नियमानुसार वितरण करना सुनिश्चित करें। यदि किसी हितग्राही के ऋण आवेदन अपात्र है, तो उस आवेदन को कारण सहित विभागों को वापिस किए जाएं, जिससे पुन: नए आवेदन बैंकों को प्रेषित किए जा सकें। योजनाओं के तहत लक्ष्य की पूर्ति की जाए। लक्ष्य के अनुसार बैंकों को ऋण आवेदन प्रेषित किए जाएं। कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जिला स्तरीय समीक्षा एवं समन्वय समिति- डीएलसीसी की बैठक में अधिकारियों को निर्देशित किया।

       बैठक में एलबीओ आरबीआई भोपाल के श्री मयंक सेमवाल, डीडीएम नाबार्ड श्री उज्जवलकांत, अग्रणी जिला प्रबंधक श्री अरूण कुमार सिंह, विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी, बैंकर्स और शाखा प्रबंधक मौजूद थे।

       बैठक में पीएम स्वनिधि योजना के तहत प्रथम फेस 15 हजार रूपए, द्वितीय फेस 25 हजार रुपये और तृतीय फेस 50 हजार रुपये, आजीविका मिशन, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना, उद्यानिकी विभाग, पशुपालन विभाग, मत्स्य विभाग, सेंट आरसेटी सहित अन्य विभागों के द्वारा बैंकों में प्रेषित किए गए ऋण आवेदनों की समीक्षा की गई। नाबार्ड द्वारा जिले में संचालित योजनाओं की जानकारी दी।

 

img
Author

Satendra Mishra

संवाददाता एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें राजनीति, प्रशासन और सामाजिक मुद्दों की रिपोर्टिंग का व्यापक अनुभव है। वे जमीनी स्तर की खबरों को निष्पक्ष और तथ्यात्मक रूप में पाठकों तक पहुँचाने पर विश्वास रखते हैं। उनका मुख्य उद्देश्य विश्वसनीय जानकारी के साथ जनहित से जुड़े विषयों को सरल भाषा में प्रस्तुत करना है।