प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना की सौगात भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी की देन- मंत्री श्री पटेल प्रदेश की 106 जनपद पंचायत भवनों के नाम अटल सुशासन भवन के नाम से होंगे मंत्री श्री पटेल ने नरसिंहपुर में रखी अटल सुशासन भवन की आधारशिला
- bySatendra Mishra
- 28 Dec 2025, 08:01 AM
- 8 Mins
प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना की सौगात भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी की देन- मंत्री श्री पटेल
प्रदेश की 106 जनपद पंचायत भवनों के नाम अटल सुशासन भवन के नाम से होंगे
मंत्री श्री पटेल ने नरसिंहपुर में रखी अटल सुशासन भवन की आधारशिला
============
प्रदेश शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास व श्रम मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा कि भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी ने देश को प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क की सौगात दी। उन्होंने अटल जी की जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर गर्व के साथ कहा कि अब 500 की आबादी वाले गांव भी प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत जुड़ना शुरू हो गए। किसी भी संकल्प को पूरा करने का रास्ता पं. श्री अटल बिहारी वाजपेयी ने दिया। उन्होंने कहा कि उत्तर भारत को सड़क, रेल जैसी कई सौगातें दी, जिससे भारत मजबूत होकर खड़ा रहे। उक्ताशय के विचार मंत्री श्री पटेल जनपद पंचायत नरसिंहपुर में शुक्रवार को आयोजित जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर अटल स्मृति पर्व कार्यक्रम में व्यक्त किए।
मंत्री श्री पटेल व अन्य अतिथियों ने लगभग 5.25 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले अटल सुशासन भवन की आधारशिला रखी। इसके पूर्व उन्होंने भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए नमन किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिकों को शाल व तुलसीमाला पहनाकर सम्मानित किया। उन्होंने प्रगति महिला समुदाय संगठन अलोद, जनपद पंचायत नरसिंहपुर और रेवा महिला संकुल स्तरीय संगठन पिपरियाकलां विकासखंड सांईखेड़ा को आजीविका एक्सप्रेस वाहन सौंपे।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ज्योति नीलेश काकोड़िया, विधायकद्वय श्री विश्वनाथ सिंह पटेल व श्री महेन्द्र नागेश, राष्ट्रीय अध्यक्ष लोकतंत्र सेनानी संघ व पूर्व राज्यसभा सांसद श्री कैलाश सोनी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती अनीता राजेन्द्र ठाकुर, कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह, सीईओ जिला पंचायत श्री गजेन्द्र सिंह नागेश, पूर्व राज्यमंत्री श्री जालम सिंह पटेल, अध्यक्ष जनपद पंचायत नरसिंहपुर श्री शैलेन्द्र राजपूत, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री महंत प्रीतमपुरी गोस्वामी, श्री रामसनेही पाठक सहित अन्य जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
मंत्री श्री पटेल ने कहा कि यह वर्ष पूर्व प्रधानमंत्री श्री वाजपेयी के नाम समर्पित है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने प्रदेश की सभी पंचायत भवनों के नाम बदलकर अटल ग्राम सेवा सदन रखा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि पंचायतें मर्यादाओं के अनुकूल अपने कर्त्तव्यों का निर्वहन करेंगी। प्रदेश के जनपद पंचायतों के 106 भवनों का नाम अटल सुशासन भवन होगा। प्रदेश में 3 हजार 752 सामुदायिक भवनों का भी नाम बदल कर अटल सामुदायिक भवन किया गया है। सरकार ने तय किया है कि यह सप्ताह अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर समर्पित रहेगा। हमें उनके स्मरण के साथ किए गए कार्यों को भी आत्मसात करने की आवश्यकता है।
विधायक तेंदूखेड़ा श्री विश्वनाथ सिंह पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में पंचायती राज व्यवस्था को सशक्त किया जा रहा है अैर गांव को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जा रहा है। विधायक गोटेगांव श्री महेन्द्र नागेश ने अपने उदबोधन में कहा कि सरकार अनेक सौगातें दी हैं, आज अटल भवन के भूमिपूजन इसका साक्षी बना है। यह भवन जनसमस्याओं के समाधान और पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ देने का केन्द्र बनेगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष लोकतंत्र सेनानी संघ व पूर्व राज्यसभा सांसद श्री कैलाश सोनी ने कहा कि आज का दिन बहुत बड़ा दिन है। आज हम सभी अटल सुशासन दिवस मना रहे हैं। उन्होंने बताया कि करेली में लगभग 5 करोड़ रुपये की राशि से अटल सुशासन भवन का भूमिपूजन हो चुका है। अटल जी के विचारों, उनके कार्यों और उनके आचरण को आत्मसात करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि अटल जी ने लोकतंत्र की स्वस्थ परंपराओं और मजबूती के लिए जो कार्य किया वो अभूतपूर्व व अनुकरणीय है।
Satendra Mishra
संवाददाता एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें राजनीति, प्रशासन और सामाजिक मुद्दों की रिपोर्टिंग का व्यापक अनुभव है। वे जमीनी स्तर की खबरों को निष्पक्ष और तथ्यात्मक रूप में पाठकों तक पहुँचाने पर विश्वास रखते हैं। उनका मुख्य उद्देश्य विश्वसनीय जानकारी के साथ जनहित से जुड़े विषयों को सरल भाषा में प्रस्तुत करना है।
Latest News
कलेक्टर ने किया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बरहेटा व आरोग्यम स्वास्थ्य केन्द्र सिलवानी का निरीक्षण
- 23 January, 2026
- 3 Mins
गणतंत्र दिवस पर नरसिंहपुर में प्रदेश के मंत्री राव उदय प्रताप सिंह फहराएंगे ध्वज
- 23 January, 2026
- 3 Mins
भोपाल - स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्यवाही, आईवीएफ सेंटर और सोनोग्राफी केंद्र को किया सील
- 23 January, 2026
- 4 Mins
मां और 3 साल की बेटी के आत्महत्या मामले में, तीन आरोपी पति, ससुर और सास गिरफ्तार
- 22 January, 2026
- 4 Mins
मानवता की मिसाल बनी गाडरवारा पुलिस, भटककर पहुँचे 7 वर्षीय नाबालिग को सकुशल परिजनों से मिलाया
- 22 January, 2026
- 4 Mins
