Follow Us:

नरसिंगपुर जिले की ग्राम पचायत हरई मे गटर मे डूबी राष्ट्रपिता महात्मा गाधी की स्मारक

og-default

नरसिंहपुर जिले की ग्राम पंचायत हर्रई की गटर में डूबी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की स्मारक,

मोदी जी के स्वच्छता अभियान की धज्जियां उड़ा रहे सरपंच और सचिव,

आपको बता दे कि नरसिंहपुर जिले के चांवरपाठा ब्लॉक के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत हर्रई में ग्राम के मुख्य मार्ग के पास ही गांधी जी की एक प्राचीन स्मारक बनी हुई है जिसके आसपास एवं चारों ओर गटर का पानी भरा हुआ है तथा हर तरफ गंदगी पसरी हुई है ऐसा लगता है मानो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान को यहां के सरपंच और सचिव मिलकर पलीता लगाने पर उतारू हैं। आप साफ तौर पर विजुअल में देख सकते हैं कि भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्मारक भी चारों तरफ से गटर में डूबा नजर आ रहा है। चलो ये मान ले कि यहां के जिम्मेदार गांधी जी को तबब्जो नहीं दे रहे लेकिन गांधी जी स्मारक के ठीक बाजू में श्री हनुमान जी का मंदिर है, शासकीय स्कूल है, जहां गांव के बच्चे, बुजुर्ग,युवा,महिलाएं सभी का रोज का आना जाना है, और कई परिवार यहां आसपास निवास कर रहे हैं जिसके चलते उन्हें आये दिन बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है फिर भी यहां पर गटर साफ सफाई न करवाना समझ से परे है। ग्रामवासियों का कहना है कि यहां के सरपंच साफ सफाई पर कतई ध्यान नही दे रहे जिसके चलते पूरे गांव में जगह जगह रोड के आस पास कचरे के बड़े बड़े ढ़ेर अर्थात घूरे लगे हुए हैं। बहरहाल आगे देखना यह है कि खबर के बाद जिम्मेदार नीद से जागते हैं कि नहीं। इस पर जनपद सीओ संतोष मॉडलिक ने बोला तीन सदस्यी जाँच समिति बना कर जांच क़ी जायगी

img
Author

Satendra Mishra

संवाददाता एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें राजनीति, प्रशासन और सामाजिक मुद्दों की रिपोर्टिंग का व्यापक अनुभव है। वे जमीनी स्तर की खबरों को निष्पक्ष और तथ्यात्मक रूप में पाठकों तक पहुँचाने पर विश्वास रखते हैं। उनका मुख्य उद्देश्य विश्वसनीय जानकारी के साथ जनहित से जुड़े विषयों को सरल भाषा में प्रस्तुत करना है।