कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह की अध्यक्षता में स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न
- bySatendra Mishra
- 21 Dec 2025, 07:22 AM
- 5 Mins
कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह की अध्यक्षता में स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न
कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह की अध्यक्षता में स्वास्थ्य समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में विभिन्न कार्यक्रमों, योजनाओं व गतिविधियों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में सीएमएचओ डॉ. मनीष कुमार मिश्रा, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री राधेश्याम वर्मा, सिविल सर्जन डॉ. आरके चौधरी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
बैठक में कलेक्टर श्रीमती सिंह ने नरसिंहपुर, सांईखेड़ा व गोटेगांव स्वास्थ्य केन्द्रों को गर्भवती पंजीयन पूर्ण करने के निर्देश दिए। जिन शहरी क्षेत्र के वार्डों में आशा कार्यकर्ता नहीं है, वहां आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से कार्य लिया जावे। गोटेगांव में एचबीएनसी में 83 प्रतिशत उपलब्धि पाई गई। आरबीएसके कार्यक्रम की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। जिले में एनआरसी के पलंग में वृद्धि करने और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चीचली में एनआरसी के लिए प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की जवाबदारी है कि वे कुपोषित बच्चों को एनआरसी में अवश्य भेंजे। जिले के अधिकारी स्वास्थ्य संस्थाओं का भ्रमण करें और निरीक्षण पंजी में अपनी टीप अवश्य अंकित करें। साथ ही सभी स्वास्थ्य संस्थाओं में निरीक्षण पंजी रजिस्टर अवश्य रखें।
बैठक में कलेक्टर श्रीमती सिंह ने निर्देश दिए कि सांईखेड़ा ब्लॉक में शतप्रतिशत एनसीडी पोर्टल में हाईपरटेंशन की स्क्रीनिंग करने के निर्देश दिए। टीबी कार्यक्रम के तहत हितग्राहियों को अधिक से अधिक फूड बास्किट प्राप्त हो, इसके लिए जनप्रतिनिधियों व सक्षम व्यक्तियों से सहयोग प्राप्त करें और उनका प्रचार- प्रसार करें। जिले की आंगनबाड़ी केन्द्रों में गर्भवती महिलाओं व बच्चों को समय पर पोषण आहार वितरित हो। अंधत्व निवारण कार्यक्रम के तहत नेत्र परीक्षण शिविरों का आयोजन किया जाए। राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों की शतप्रतिशत उपलब्धि इस माह पूर्ण की जावे।
बैठक में सीएमएचओ डॉ. मनीष कुमार मिश्रा ने कुपोषण से निपटने के लिए कार्ययोजना माइक्रो प्लान के बारे में बताया। इसके तहत जिला, तहसील, ब्लॉक एवं ग्राम स्तर पर सभी अधिकारी- कर्मचारियों को कुपोषण के बारे में जानकारी देने, शीघ्र निदान करने और बीमारी का इलाज अतिशीघ्र करने के बारे में बताया। यह कार्ययोजना शीघ्र ही जिले में लागू की जाएगी।
Satendra Mishra
संवाददाता एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें राजनीति, प्रशासन और सामाजिक मुद्दों की रिपोर्टिंग का व्यापक अनुभव है। वे जमीनी स्तर की खबरों को निष्पक्ष और तथ्यात्मक रूप में पाठकों तक पहुँचाने पर विश्वास रखते हैं। उनका मुख्य उद्देश्य विश्वसनीय जानकारी के साथ जनहित से जुड़े विषयों को सरल भाषा में प्रस्तुत करना है।
Latest News
कलेक्टर ने किया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बरहेटा व आरोग्यम स्वास्थ्य केन्द्र सिलवानी का निरीक्षण
- 23 January, 2026
- 3 Mins
गणतंत्र दिवस पर नरसिंहपुर में प्रदेश के मंत्री राव उदय प्रताप सिंह फहराएंगे ध्वज
- 23 January, 2026
- 3 Mins
भोपाल - स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्यवाही, आईवीएफ सेंटर और सोनोग्राफी केंद्र को किया सील
- 23 January, 2026
- 4 Mins
मां और 3 साल की बेटी के आत्महत्या मामले में, तीन आरोपी पति, ससुर और सास गिरफ्तार
- 22 January, 2026
- 4 Mins
मानवता की मिसाल बनी गाडरवारा पुलिस, भटककर पहुँचे 7 वर्षीय नाबालिग को सकुशल परिजनों से मिलाया
- 22 January, 2026
- 4 Mins
