Follow Us:

⬛ नरसिंहपुर कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न,

1000492057

नरसिंहपुर कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न,

नरसिंहपुर कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सोमवार को कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में सीईओ जिला पंचायत गजेन्द्र सिंह नागेश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप भूरिया सहित परिवहन विभाग, नगर पालिका, एनएचएआई, राजस्व एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह ने व्ही-टू मॉल एवं अस्पतालों के सामने पार्किंग व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने के निर्देश दिए। साथ ही शहर के विभिन्न स्थानों जैसे ब्रांच स्कूल, कलेक्ट्रेट एवं कोर्ट मार्ग सहित अन्य दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में स्पीड ब्रेकर बनवाने के निर्देश दिए गए।

कलेक्टर ने लोक स्वास्थ्य विभाग को रिफ्लेक्टर मिरर लगाने, वहीं एनएचएआई को बरमान मेले के दौरान आवागमन सुचारु रखने हेतु सिविल रोड निर्माण एवं रिफ्लेक्टर लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला परिवहन विभाग को डबल ट्रॉली से गन्ना परिवहन पर रोक लगाने के निर्देश भी दिए।

इसके अलावा एमपीआरडीसी विभाग एवं डीएलपी को करेली–गाडरवारा मार्ग पर साइड शोल्डर पैच रिपेयर का कार्य गुणवत्तापूर्ण तरीके से कराने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने नरसिंहपुर शहर के भीतर दिन के समय भारी वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित कराने के निर्देश भी दिए।

बैठक में सड़क सुरक्षा से जुड़े अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए। साथ ही उपस्थित अधिकारियों ने अपने-अपने सुझाव रखे, जिन पर अमल करने के निर्देश कलेक्टर द्वारा दिए गए

img
Author

Satendra Mishra

संवाददाता एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें राजनीति, प्रशासन और सामाजिक मुद्दों की रिपोर्टिंग का व्यापक अनुभव है। वे जमीनी स्तर की खबरों को निष्पक्ष और तथ्यात्मक रूप में पाठकों तक पहुँचाने पर विश्वास रखते हैं। उनका मुख्य उद्देश्य विश्वसनीय जानकारी के साथ जनहित से जुड़े विषयों को सरल भाषा में प्रस्तुत करना है।