जिले के किसानों के लिए लगातार उर्वरकों की उपलब्धता कराई जा रही सुनिश्चित जिले में भंडारित यूरिया, डीएपी, एनपीके और एसएसपी की जानकारी
- bySatendra Mishra
- 23 Dec 2025, 04:37 AM
- 5 Mins
जिले के किसानों के लिए लगातार उर्वरकों की उपलब्धता कराई जा रही सुनिश्चित
जिले में भंडारित यूरिया, डीएपी, एनपीके और एसएसपी की जानकारी
उप संचालक कृषि श्री मोरिस नाथ ने बताया कि जिले में कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह के मार्गदर्शन में किसानों के लिए लगातार उर्वरकों की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जा रही है। गुरूवार 18 दिसम्बर 2025 तक जिले में यूरिया 1723 मी. टन, डीएपी 3095 मी. टन, एनपीके 6198 मी. टन और एसएसपी 7320 मी. टन भंडारित है। जिले के 6 मार्कफेड डबल लॉक केन्द्रों में यूरिया 100 मी. टन, 425 डीएपी, 4398 एनपीके और 2183 मी. टन एसएसपी उपलब्ध है। इसी तरह पैक्स (समितियों) के 104 केन्द्रों में 1382 मी. टन यूरिया, 2072 मी. टन डीएपी, 838 मी. टन एनपीके और 1929 मी. टन एसएसपी उपलब्ध है। एमपी एग्रो में 38 मी. टन डीएपी, 127 मी. टन एनपीके और 5 मी. टन एसएसपी उपलब्ध है। इसके अलावा निजी विक्रेताओं के पास 241 मी. टन यूरिया, 530 मी. टन डीएपी, 835 मी. टन एनपीके और 3203 मी. टन एसएसपी उपलब्ध है।
जिले में लगातार यूरिया की रैक प्राप्त हो रही है। आगामी दिवसों में यूरिया 2 हजार 544 मी. टन कोरोमंडल कंपनी की रैक प्वाइंट नरसिंहपुर में प्रस्तावित है, जिसका भण्डारण शासन के निर्देशानुसार शासकीय क्षेत्र में 70 प्रतिशत व प्राईवेट क्षेत्र में 30 प्रतिशत प्रदाय किया जाएगा। साथ ही कछपुरा रैक प्वाइंट से आगामी दिवसों में करकबेल डबल लॉक गोदाम में 120 मी.टन एवं गोटेगांव डबल लॉक गोदाम में 170 मी.टन यूरिया प्राप्त होना प्रस्तावित है। इसी प्रकार पिपरिया रैक प्वाइंट से आगामी गाडरवारा डबल लॉक गोदाम में 150 मी.टन भण्डारण जारी है।
जिले में डबल लॉक केन्द्र से सभी सहकारी समितियों को यूरिया की आपूर्ति की जा रही। जो किसान समिति के सदस्य है, वे अपनी- अपनी समितियों से उर्वरक क्रय करें तथा शेष किसान जिले के डबल लॉक केन्द्रों, विपणन सहकारी समिति एमपी एग्रो एवं निजी विक्रेताओं के यहां से उर्वरक क्रय कर सकते हैं। किसानों से आग्रह किया गया है कि खाद से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या एवं खाद मिलने में असुविधा संबंधी सूचना श्रीमती सुनीता मवासे पटेल के मो. 9131655751 अनुविभागीय कृषि अधिकारी उपसंभाग नरसिंहपुर (नरसिंहपुर, करेली एवं गोटेगांव) और अनुविभागीय कृषि अधिकारी उपसंभाग गाडरवारा श्रीमती पूजा पासी के मो. 9827576645 (चीचली, चॉवरपाठा व सांईखेडा) पर दे सकते हैं।
Satendra Mishra
संवाददाता एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें राजनीति, प्रशासन और सामाजिक मुद्दों की रिपोर्टिंग का व्यापक अनुभव है। वे जमीनी स्तर की खबरों को निष्पक्ष और तथ्यात्मक रूप में पाठकों तक पहुँचाने पर विश्वास रखते हैं। उनका मुख्य उद्देश्य विश्वसनीय जानकारी के साथ जनहित से जुड़े विषयों को सरल भाषा में प्रस्तुत करना है।
Latest News
कलेक्टर ने किया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बरहेटा व आरोग्यम स्वास्थ्य केन्द्र सिलवानी का निरीक्षण
- 23 January, 2026
- 3 Mins
गणतंत्र दिवस पर नरसिंहपुर में प्रदेश के मंत्री राव उदय प्रताप सिंह फहराएंगे ध्वज
- 23 January, 2026
- 3 Mins
भोपाल - स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्यवाही, आईवीएफ सेंटर और सोनोग्राफी केंद्र को किया सील
- 23 January, 2026
- 4 Mins
मां और 3 साल की बेटी के आत्महत्या मामले में, तीन आरोपी पति, ससुर और सास गिरफ्तार
- 22 January, 2026
- 4 Mins
मानवता की मिसाल बनी गाडरवारा पुलिस, भटककर पहुँचे 7 वर्षीय नाबालिग को सकुशल परिजनों से मिलाया
- 22 January, 2026
- 4 Mins
