Follow Us:

नरसिंहपुर पुलिस में नई सोच की शुरुआत: मनोबल बढ़ाने पुलिस अधीक्षक डॉ ऋषिकेश मीणा का बड़ा फैसला

1000496766

नरसिंहपुर पुलिस में नई सोच की शुरुआत: मनोबल बढ़ाने  पुलिस अधीक्षक डॉ ऋषिकेश मीणा का बड़ा फैसला,
जन्मदिन–वर्षगांठ पर अवकाश, हर मंगलवार मिलेगा सम्मान,
नरसिंहपुर जिला पुलिस कर्मियों के मनोबल को नई ऊंचाइयों तक ले जाने और सकारात्मक कार्य संस्कृति के निर्माण की दिशा में पुलिस अधीक्षक डॉ. ऋषिकेश मीणा ने एक अभिनव एवं सराहनीय पहल की शुरुआत की है। इस पहल के अंतर्गत पुलिस बल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के व्यक्तिगत, पारिवारिक एवं सामाजिक जीवन को महत्व देते हुए महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं

इस नई व्यवस्था के तहत नरसिंहपुर जिले में पदस्थ सभी पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों को उनके जन्मदिन एवं शादी की वर्षगांठ जैसे विशेष अवसरों पर एक दिन का अवकाश प्रदान किया जाएगा, जिससे वे यह समय अपने परिजनों के साथ बिता सकें और उनका मनोबल बढ़े।

इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक डॉ. मीणा ने सभी पुलिस कर्मियों से अपील की है कि वे इन विशेष अवसरों पर वृक्षारोपण अवश्य करें। यह पहल न केवल पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देगी, बल्कि पुलिस कर्मियों में सकारात्मक सोच, सामाजिक जिम्मेदारी और उत्साह का संचार भी करेगी

पुलिस कर्मियों के उत्कृष्ट कार्यों को पहचान देने के उद्देश्य से एक नई सम्मान योजना भी लागू की गई है। इसके अंतर्गत—

प्रत्येक सप्ताह जिले में पदस्थ एक पुलिस अधिकारी या कर्मचारी का चयन उनके उत्कृष्ट कार्य, अनुशासन, टीम भावना एवं जनता के प्रति सेवा भाव के आधार पर किया जाएगा।

चयनित अधिकारी/कर्मचारी को प्रत्येक मंगलवार को प्रशस्ति पत्र, उपयुक्त पुरस्कार एवं वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा शुभकामनाएं देकर सम्मानित किया जाएगा।

पुलिस अधीक्षक डॉ. ऋषिकेश मीणा की यह दूरदर्शी पहल नरसिंहपुर पुलिस के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के मनोबल को मजबूती देने, पर्यावरण संरक्षण को प्रोत्साहित करने तथा एक सकारात्मक एवं प्रेरणादायी कार्य वातावरण तैयार करने की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगी।
 

img
Author

Satendra Mishra

संवाददाता एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें राजनीति, प्रशासन और सामाजिक मुद्दों की रिपोर्टिंग का व्यापक अनुभव है। वे जमीनी स्तर की खबरों को निष्पक्ष और तथ्यात्मक रूप में पाठकों तक पहुँचाने पर विश्वास रखते हैं। उनका मुख्य उद्देश्य विश्वसनीय जानकारी के साथ जनहित से जुड़े विषयों को सरल भाषा में प्रस्तुत करना है।