अवैध शराब के विरुद्ध करेली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 2 आरोपी गिरफ्तार
- bySatendra Mishra
- 09 Jan 2026, 04:18 PM
- 5 Mins
अवैध शराब के विरुद्ध करेली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 2 आरोपी गिरफ्तार
नरसिंहपुर | 09 जनवरी 2026
जिले में अवैध मादक पदार्थों एवं शराब के कारोबार पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान OPERATION EAGLE CLAW के तहत करेली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। करेली थाना पुलिस ने अवैध शराब परिवहन में लिप्त दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध देशी मदिरा जब्त की है।
यह कार्रवाई मध्यप्रदेश पुलिस जिला नरसिंहपुर द्वारा पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश मीणा के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप भूरिया एवं एसडीओपी मनोज गुप्ता के मार्गदर्शन में की गई।
पुलिस के अनुसार, दिनांक 08 जनवरी 2026 को जुर्म जरायम पतारसी एवं पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक थार वाहन (क्रमांक MP 04 CP 9399) अवैध शराब लेकर गाडरवारा से नरसिंहपुर की ओर आ रहा है। सूचना की तस्दीक हेतु करेली पुलिस टीम ने ड्रीम लैंड सिटी के सामने मुख्य मार्ग पर घेराबंदी की। कुछ देर बाद मुखबिर द्वारा बताए गए नंबर का वाहन आते ही पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया, जिस पर चालक वाहन को ड्रीम लैंड सिटी की ओर मोड़कर भागने लगा। पुलिस टीम ने पीछा कर करीब 200 मीटर के भीतर घेराबंदी कर वाहन को पकड़ लिया।
वाहन की तलाशी में 44 पेटियों में भरी अवैध देशी मदिरा मसाला बरामद की गई, जिसमें कुल 2200 पाव (396 लीटर) शराब शामिल है। मौके से दो आरोपियों—सुरेन्द्र लोधी (30 वर्ष), निवासी केरपानी थाना सुआतला (हाल निवासी रेवानगर कॉलोनी, नरसिंहपुर) तथा सलीम खान (22 वर्ष), निवासी मुशरान वन, थाना कोतवाली, जिला नरसिंहपुर—को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध थाना करेली में अपराध क्रमांक 27/2026, धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है। दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
कार्रवाई में महत्वपूर्ण भूमिका थाना प्रभारी निरीक्षक रत्नाकर हिंगवे, उप निरीक्षक विजय धुर्वे, उप निरीक्षक रामरतन सोनी, सहायक उप निरीक्षक संतलाल मरकाम, प्रधान आरक्षक सोमकुवर, प्रधान आरक्षक राजेश नंदा, वरिष्ठ आरक्षक राजेश बागरी, आरक्षक सचिन पटेल, कपिल राजपूत, अमित यादव एवं ब्रजेश दीक्षित की रही।
पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध शराब एवं नशे के कारोबार के विरुद्ध अभियान निरंतर जारी रहेगा और ऐसे अपराधों में संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Satendra Mishra
संवाददाता एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें राजनीति, प्रशासन और सामाजिक मुद्दों की रिपोर्टिंग का व्यापक अनुभव है। वे जमीनी स्तर की खबरों को निष्पक्ष और तथ्यात्मक रूप में पाठकों तक पहुँचाने पर विश्वास रखते हैं। उनका मुख्य उद्देश्य विश्वसनीय जानकारी के साथ जनहित से जुड़े विषयों को सरल भाषा में प्रस्तुत करना है।
Latest News
कलेक्टर ने किया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बरहेटा व आरोग्यम स्वास्थ्य केन्द्र सिलवानी का निरीक्षण
- 23 January, 2026
- 3 Mins
गणतंत्र दिवस पर नरसिंहपुर में प्रदेश के मंत्री राव उदय प्रताप सिंह फहराएंगे ध्वज
- 23 January, 2026
- 3 Mins
भोपाल - स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्यवाही, आईवीएफ सेंटर और सोनोग्राफी केंद्र को किया सील
- 23 January, 2026
- 4 Mins
मां और 3 साल की बेटी के आत्महत्या मामले में, तीन आरोपी पति, ससुर और सास गिरफ्तार
- 22 January, 2026
- 4 Mins
मानवता की मिसाल बनी गाडरवारा पुलिस, भटककर पहुँचे 7 वर्षीय नाबालिग को सकुशल परिजनों से मिलाया
- 22 January, 2026
- 4 Mins
