Follow Us:

धान खरीदी केंद्रों पर शासन के नियमों का पालन, सर्वेयरों की पैनी नजर आर.बी. एसोसिएट्स ग्लोबल कनेक्ट प्राइवेट लिमिटेड के सर्वेयर कर रहे गुणवत्ता की जाच

1000513695

धान खरीदी केंद्रों पर शासन के नियमों का पालन, सर्वेयरों की पैनी नजर

आर.बी. एसोसिएट्स ग्लोबल कनेक्ट प्राइवेट लिमिटेड के सर्वेयर कर रहे गुणवत्ता की जांच

नरसिंहपुर। जिले में खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के तहत धान खरीदी का कार्य सुचारू रूप से जारी है। शासन के कड़े निर्देशों और पिछले वर्ष के अनुभवों को देखते हुए इस वर्ष पारदर्शिता पर विशेष जोर दिया जा रहा है।

मध्य प्रदेश स्टेट सिविल सप्लाई कॉरपोरेशन मुख्यालय भोपाल के निविदा प्रक्रिया के माध्यम से चयनित आर.बी. एसोसिएट्स ग्लोबल कनेक्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को नरसिंहपुर जिले में धान उपार्जन खरीदी की लगाम सौंपी गई है। कंपनी द्वारा भ्रष्टाचार को बंद करने के लिए सर्वेयर पद के लिए चयन प्रक्रिया को बड़ा ही सहज और सरल पारदर्शिता के साथ ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर किया गया है। जिसमें शासन की उपार्जन नीति में प्रदर्शित नियमों के अनुसार शिक्षा दक्षता, कार्य अनुभव के आधार पर सर्वेयरो का चयन कर अधिकृत सर्वेयर को कार्यालय जिला प्रबंधक मध्य प्रदेश स्टेट सिविल सप्लाई कॉरपोरेशन लिमिटेड नरसिंहपुर के माध्यम से प्रत्येक धान उपार्जन केंद्र पर मुस्तैद किया गया हैं। जो शासन की नीति अनुसार किसान द्वारा लाई गई उपज धान की नमी, सफाई और रंग की विधिवत जांच कर रहे हैं।

*पारदर्शिता :* धान की गुणवत्ता में बेहतर सुधार लाने के लिए मध्यप्रदेश शासन, खाद्य आपूर्ति अधिकारी और प्रबंधक मध्य प्रदेश स्टेट सिविल सप्लाई कॉरपोरेशन लिमिटेड के निर्देश अनुसार इस वर्ष भंडारण स्तरीय केंद्र पर दो सर्वेयरो की तैनाती की गई है जिससे धान उपार्जन के पश्चात भंडारण प्रक्रिया तक गुणवत्ता परीक्षण कर यह सुनिश्चित किया जा सके कि केवल गुणवत्तापूर्ण एफ.ए.क्यू. (FAQ) स्तर की धान ही गोदामों तक पहुंचे, ताकि बाद में किसी भी प्रकार की रिजेक्शन की स्थिति न बने।

*किसानों को सुविधा :* अनुभवी एवं प्रशिक्षित सर्वेयरों द्वारा मौके पर ही फसल की गुणवत्ता जांच कर तुरन्त निर्णय लेने से खरीदी प्रक्रिया में तेजी आई है और विवाद की स्थितियां कम हुई हैं। किसानों को सुविधा को देखते हुए सर्वेयरों द्वारा 'FAQ' मानक का सख्त पालन किया जा रहा है तकि पिछले वर्षों में गुणवत्ता को लेकर आई शिकायत इस बार ना दोहराई जा सके। सर्वेयरों  धान में नमी (Moisture) की मात्रा 17% से अधिक नहीं होना, कचरा, मिट्टी और बदरा (खाली दाने) की मौजूदगी निर्धारित प्रतिशत से कम हो और सर्वेयर हर ढेर की जांच करने के बाद ही उसे 'पास' कर रहे हैं।

किसानों की सहूलियत के लिए बदलाव शासन के नए नियमों के अनुसार, यदि सर्वेयर किसी किसान की धान को स्पष्ट कारण बताकर 'रिजेक्ट' करता है, तो केंद्रों पर ही किसानों को अपने उपज धान साफ करने के लिए पंखे और छरने उपलब्ध कराए जा रहे हैं ताकि वे मौके पर ही सुधार कर मानक के अनुरूप धान बेच सकें।

img
Author

Satendra Mishra

संवाददाता एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें राजनीति, प्रशासन और सामाजिक मुद्दों की रिपोर्टिंग का व्यापक अनुभव है। वे जमीनी स्तर की खबरों को निष्पक्ष और तथ्यात्मक रूप में पाठकों तक पहुँचाने पर विश्वास रखते हैं। उनका मुख्य उद्देश्य विश्वसनीय जानकारी के साथ जनहित से जुड़े विषयों को सरल भाषा में प्रस्तुत करना है।