भोपाल - स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्यवाही, आईवीएफ सेंटर और सोनोग्राफी केंद्र को किया सील
- bySatendra Mishra
- 23 Jan 2026, 07:17 PM
- 4 Mins
भोपाल - स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्यवाही, आईवीएफ सेंटर और सोनोग्राफी केंद्र को किया सील
स्वास्थ्य विभाग,भोपाल द्वारा भोपाल के एक आईवीएफ सेंटर और एक सोनोग्राफी सेंटर को सील किया है। इन केंद्रों में नर्सिंग होम एक्ट, पीसीपीएनडीटी एक्ट और एआरटी एक्ट के तहत गंभीर अनियमितताएं मिलने पर यह कार्रवाई की गई है।आईवीएफ सेंटर को सील करने का प्रदेश का संभवतः यह पहला मामला है।
सीएमएचओ भोपाल की टीम द्वारा जांच में पाया गया कि अयोध्या बायपास रोड स्थित मार्वल हॉस्पिटल की बिल्डिंग के प्रथम तल में ईश्वर्या फर्टिलिटी सेंटर अनधिकृत रूप से संचालित किया जा रहा था। संचालक द्वारा इस केंद्र का पंजीयन नर्सिंग होम एक्ट के तहत नहीं कराया गया था। साथ ही आईवीएफ सेंटर के लिए अनिवार्य पीसीपीएनडीटी एक्ट एवं एआरटी एक्ट के तहत भी कोई अनुमति नहीं ली गई थी। इस केंद्र में मार्वल अस्पताल की पंजीकृत सोनोग्राफी मशीन के उपयोग की भी जानकारी मिली है। इन गंभीर अनियमितताओं के मिलने पर सीएमएचओ द्वारा आईवीएफ केंद्र को तत्काल प्रभाव से सील किया गया है।
निरीक्षण दल को मार्वल हॉस्पिटल में संचालित सोनोग्राफी सेंटर में भी अनियमितताएं मिली हैं। यहां पर फॉर्म एफ का विधिवत संधारण नहीं किया जा रहा था। साथ ही एएनसी रजिस्टर भी में भी प्रविष्ठियां ठीक ढंग से नहीं की गई थी।अनियमितताओं को देखते हुए तत्काल प्रभाव से मशीन को सील कर दस्तावेज जप्त किए गए हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल डॉ.मनीष शर्मा ने बताया कि निरीक्षण दल को इन दोनों केंद्रों में गंभीर अनियमितताएं मिली हैं। दस्तावेजों का परीक्षण कर जल्द ही इन केंद्रों एवं संचालकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।
Satendra Mishra
संवाददाता एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें राजनीति, प्रशासन और सामाजिक मुद्दों की रिपोर्टिंग का व्यापक अनुभव है। वे जमीनी स्तर की खबरों को निष्पक्ष और तथ्यात्मक रूप में पाठकों तक पहुँचाने पर विश्वास रखते हैं। उनका मुख्य उद्देश्य विश्वसनीय जानकारी के साथ जनहित से जुड़े विषयों को सरल भाषा में प्रस्तुत करना है।
Latest News
कलेक्टर ने किया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बरहेटा व आरोग्यम स्वास्थ्य केन्द्र सिलवानी का निरीक्षण
- 23 January, 2026
- 3 Mins
गणतंत्र दिवस पर नरसिंहपुर में प्रदेश के मंत्री राव उदय प्रताप सिंह फहराएंगे ध्वज
- 23 January, 2026
- 3 Mins
भोपाल - स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्यवाही, आईवीएफ सेंटर और सोनोग्राफी केंद्र को किया सील
- 23 January, 2026
- 4 Mins
मां और 3 साल की बेटी के आत्महत्या मामले में, तीन आरोपी पति, ससुर और सास गिरफ्तार
- 22 January, 2026
- 4 Mins
मानवता की मिसाल बनी गाडरवारा पुलिस, भटककर पहुँचे 7 वर्षीय नाबालिग को सकुशल परिजनों से मिलाया
- 22 January, 2026
- 4 Mins
