Follow Us:

खूनी खेल रफ़्तार के कहर ने ली मासूम की जान, अवैध रेत परिवहन बना काल बारहबड़ा मार्ग पर भीषण हादसा:

1000520390

खूनी खेल रफ़्तार के कहर ने ली मासूम की जान, अवैध रेत परिवहन बना काल
बारहबड़ा मार्ग पर भीषण हादसा: डंपर ने बाइक सवारों को रौंदा, एक की मौके पर मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल चीचली 
क्षेत्र में मौत बनकर दौड़ रहे रेत के डंपरों ने बुधवार को एक और हंसते-खेलते परिवार की खुशियां उजाड़ दीं। गाडरवारा के बारहबड़ा मार्ग पर अवैध रेत परिवहन में लगे एक तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार दो ग्रामीणों को बेरहमी से कुचल दिया। इस हृदयविदारक हादसे में एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसका साथी जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है। दुर्घटना के बाद इलाके में भारी आक्रोश व्याप्त है।
परखच्चे उड़े, मौके पर ही थमी सांसें
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम खैरी निवासी नर्मदा प्रसाद अपने साथी नवल ठाकुर के साथ मोटरसाइकिल से निजी काम के लिए जा रहे थे। इसी दौरान बारहबड़ा मार्ग पर सामने से आ रहे डंपर क्रमांक MP 15 HA 1607 ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी भीषण थी कि मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए। हादसे में नर्मदा प्रसाद की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद चालक डंपर छोड़कर मौके से फरार हो गया। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग जमा हुए और घायल नवल ठाकुर को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया।
शक्कर एवं अन्य नदियों में अवैध उत्खनन बना 'नासूर'
स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ अपना गुबार निकालते हुए कहा कि शक्कर एवं अन्य नदियों में से क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर अवैध रेत उत्खनन चल रहा है। माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हैं कि आबादी वाले क्षेत्रों के बीच से डंपर 80 से 100 की रफ्तार में दौड़ते हैं। ओवरलोडिंग के कारण सड़कें भी जर्जर हो चुकी हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस और खनिज विभाग को बार-बार सूचना देने के बाद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जाती, जिसका खामियाजा निर्दोष लोगों को अपनी जान देकर भुगतना पड़ रहा है।
अस्पताल में हंगामा, नेताओं ने साधा निशाना
हादसे की खबर मिलते ही सिविल अस्पताल गाडरवारा में ग्रामीणों और परिजनों की भारी भीड़ जमा हो गई। माहौल उस समय तनावपूर्ण हो गया जब लोगों ने प्रशासन पर रेत माफियाओं को संरक्षण देने के आरोप लगाए। सूचना मिलने पर पूर्व विधायक व कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुनीता पटेल अस्पताल पहुंचीं। उन्होंने परिजनों को सांत्वना देते हुए कहा, "प्रशासन की ढुलमुल कार्यप्रणाली के कारण ही आज एक परिवार का चिराग बुझ गया। यदि अवैध वाहनों पर समय रहते लगाम कसी जाती, तो यह हादसा नहीं होता।"
पुलिस की कार्रवाई
चीचली थाना प्रभारी ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर डंपर को जब्त कर लिया है। अज्ञात डंपर चालक के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी चालक की तलाश जारी है और क्षेत्र में भारी वाहनों की चेकिंग बढ़ाई जाएगी

img
Author

Satendra Mishra

संवाददाता एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें राजनीति, प्रशासन और सामाजिक मुद्दों की रिपोर्टिंग का व्यापक अनुभव है। वे जमीनी स्तर की खबरों को निष्पक्ष और तथ्यात्मक रूप में पाठकों तक पहुँचाने पर विश्वास रखते हैं। उनका मुख्य उद्देश्य विश्वसनीय जानकारी के साथ जनहित से जुड़े विषयों को सरल भाषा में प्रस्तुत करना है।