Follow Us:

नरसिंहपुर का नाम रोशन पीजी कॉलेज के 3 युवा बने एमपीएफ़ए स्टेट रेफरी

1000523979

नरसिंहपुर का नाम रोशन

पीजी कॉलेज के 3 युवा बने एमपीएफ़ए स्टेट रेफरी

नरसिंहपुर जिले के लिए यह गर्व का विषय है कि पीजी कॉलेज नरसिंहपुर के तीन युवाओं ने रेफरीशिप कोर्स लेवल-8 सफलतापूर्वक पूर्ण कर मध्यप्रदेश फुटबॉल एसोसिएशन (MPFA) के स्टेट रेफरी बनने का गौरव प्राप्त किया है। खास बात यह रही कि महिला फुटबॉल में जिले से पहली बार किसी ने यह परीक्षा सफलतापूर्वक उत्तीर्ण की है।

क्रीडा अधिकारी श्री अर्पित सक्सेना ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 5 वर्षों से पीजी कॉलेज नरसिंहपुर लगातार महिला फुटबॉल के क्षेत्र में कार्य कर रहा है। इस उपलब्धि के पीछे कोच श्री दीपचंद कहार तथा सीनियर खिलाड़ी करुणा मिश्रा और वंदना यादव की निरंतर मेहनत और समर्पण रहा है।

यह रेफरीशिप कोर्स 12 दिसंबर से 16 दिसंबर तक शुजालपुर (जिला शाजापुर) में आयोजित किया गया था। कोर्स के दौरान फीफा रेफरी कर्नल गौतम कर, नेशनल रेफरी यू.बी. सिंह एवं मुस्ताक कुरैशी द्वारा प्रतिभागियों को रेफरीशिप से संबंधित नियम, निर्णय प्रक्रिया, थ्योरी एवं प्रैक्टिकल का प्रशिक्षण दिया गया।

इस कोर्स में नरसिंहपुर जिले से वंदना यादव (22 वर्ष), करुणा मिश्रा (22 वर्ष) एवं दीपचंद कहार (40 वर्ष) ने भाग लिया। तीनों प्रतिभागियों ने थ्योरी एवं प्रैक्टिकल परीक्षा सफलतापूर्वक उत्तीर्ण की।

कोर्स के उपरांत प्रतिभागियों के प्रैक्टिकल प्रदर्शन का मूल्यांकन करने हेतु उनकी पोस्टिंग काशा, बड़वानी में 18 दिसंबर से 31 दिसंबर तक आयोजित अंडर-17 बॉयज यूथ लीग में की गई। यहां उन्हें साइड लाइन रेफरी, सेंटर रेफरी एवं फोर्थ ऑफिशियल की जिम्मेदारी दी गई, जहां उनके प्रदर्शन का बारीकी से अवलोकन किया गया।

उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर तीनों को प्रैक्टिकल परीक्षा में योग्य घोषित किया गया तथा MPFA द्वारा रेफरी रजिस्ट्रेशन नंबर प्रदान किए गए। वर्तमान में वंदना यादव, करुणा मिश्रा और दीपचंद कहार आधिकारिक रूप से एमपीएफ़ए स्टेट रेफरी बन चुके हैं।

इस उपलब्धि पर पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आर. बी. सिंह द्वारा सभी को सम्मानित किया गया। इस सफलता से नरसिंहपुर जिले के खेल प्रेमियों एवं फुटबॉल जगत में खुशी की लहर है।

 

img
Author

Satendra Mishra

संवाददाता एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें राजनीति, प्रशासन और सामाजिक मुद्दों की रिपोर्टिंग का व्यापक अनुभव है। वे जमीनी स्तर की खबरों को निष्पक्ष और तथ्यात्मक रूप में पाठकों तक पहुँचाने पर विश्वास रखते हैं। उनका मुख्य उद्देश्य विश्वसनीय जानकारी के साथ जनहित से जुड़े विषयों को सरल भाषा में प्रस्तुत करना है।