Follow Us:

⬛ नरसिंहपुर में बड़ा हादसा टला गन्ने से भरी ट्रॉली कार पर पलटी, कार सवार बाल-बाल बचा

1000518265

नरसिंहपुर में बड़ा हादसा टला गन्ने से भरी ट्रॉली कार पर पलटी, कार सवार बाल-बाल बचा
नरसिंहपुर। शहर के बाहरी रोड पर अष्टांग चिकित्सालय एवं एलन सॉली शोरूम के सामने  लगभग सुबह 11 बजे अफरा-तफरी मच गई, जब गन्ने से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी कार के ऊपर पलट गई। हादसे में कार को भारी नुकसान पहुंचा, जबकि राहत की बात यह रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रॉली का एक चक्का अचानक पंक्चर हो गया, जिससे चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका और ट्रॉली कार पर धराशायी हो गई। घटना के समय कार के अंदर एक व्यक्ति बैठा हुआ था, जिसे स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए कार के कांच तोड़कर सुरक्षित बाहर निकाला।हादसे के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए और बाहरी रोड पर यातायात पूरी तरह प्रभावित हो गया। सूचना मिलते ही यातायात पुलिस,थाना कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभालते हुए ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू कराने में जुट गई

img
Author

Satendra Mishra

संवाददाता एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें राजनीति, प्रशासन और सामाजिक मुद्दों की रिपोर्टिंग का व्यापक अनुभव है। वे जमीनी स्तर की खबरों को निष्पक्ष और तथ्यात्मक रूप में पाठकों तक पहुँचाने पर विश्वास रखते हैं। उनका मुख्य उद्देश्य विश्वसनीय जानकारी के साथ जनहित से जुड़े विषयों को सरल भाषा में प्रस्तुत करना है।