Follow Us:

नगरीय क्षेत्र के वार्डों व शहरों में नियमित साफ- सफाई हो- कलेक्टर श्रीमती सिंह नगरीय निकायों के कार्यों, योजनाओं व निर्माण कार्यों की समीक्षा कर दिए आवश्यक निर्देश

1000528914

नगरीय क्षेत्र के वार्डों व शहरों में नियमित साफ- सफाई हो- कलेक्टर श्रीमती सिंह
नगरीय निकायों के कार्यों, योजनाओं व निर्माण कार्यों की समीक्षा कर दिए आवश्यक निर्देश
कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित मुख्य नगर पालिका अधिकारियों की समीक्षा बैठक में निर्देश दिए कि नगरीय क्षेत्रों के वार्डों व शहरों में साफ- सफाई नियमित रूप से हो, जिससे वार्ड व शहर में साफ- सफाई नजर आए। नगरीय क्षेत्र के पात्र हितग्राहियों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ तत्परता से मिले, यह सुनिश्चित किया जाए।

     बैठक में कलेक्टर श्रीमती सिंह ने जिले के निगरीय निकायों में कार्यरत अमले की जानकारी ली। उन्होंने नगरीय निकायों में उपलब्ध संसाधन, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन- कचरा निपटान, राजस्व वसूली, पट्टा सर्वेक्षण वर्ष 2025, प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना 2.0- नवीन व प्रधानमंत्री आवास योजना 1.0 के कार्यों व उपलब्धियों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने अमृत 2.0 के अंतर्गत किए गए निर्माण कार्यों, एमपी यूडीसी के निर्माण कार्य, मुख्यमंत्री अधोसंरचना के निर्माण कार्यों, सांसद व विधायक निधि के निर्माण कार्यों, खनिज विभाग (डीएमएफ मद) से संबंधित कार्य, आंगनबाड़ी भवन निर्माण, एनटीपीसी (सीएसआर मद) के निर्माण कार्यों और राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के कार्यों की जानकारी ली। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि, जो निर्माण कार्य पूरे नहीं हुए हैं, उन्हें समय सीमा में पूरी गुणवत्ता के साथ पूर्ण किया जाए। उन्होंने कहा कि नगरीय निकायों में कार्यरत कर्मचारियों के मानदेय का भुगतान समय सीमा में किया जाए।

     बैठक में मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री नीलम चौहान सहित जिले के नगरीय निकायों के सीएमओ व संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

 

img
Author

Satendra Mishra

संवाददाता एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें राजनीति, प्रशासन और सामाजिक मुद्दों की रिपोर्टिंग का व्यापक अनुभव है। वे जमीनी स्तर की खबरों को निष्पक्ष और तथ्यात्मक रूप में पाठकों तक पहुँचाने पर विश्वास रखते हैं। उनका मुख्य उद्देश्य विश्वसनीय जानकारी के साथ जनहित से जुड़े विषयों को सरल भाषा में प्रस्तुत करना है।