Follow Us:

इमलिया से घूरपुर मार्ग पर सीतारेवा नदी पर 15.25 करोड़ की लागत से होगा उच्च स्तरीय पुल निर्माण

1000495385

इमलिया से घूरपुर मार्ग पर सीतारेवा नदी पर 15.25 करोड़ की लागत से होगा उच्च स्तरीय पुल निर्माण.

गाडरवारा विधानसभा के लोकप्रिय विधायक एवं मध्य प्रदेश सरकार के परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री माननीय उदय प्रताप सिंह के प्रतिबद्ध विकास क्रम में गाडरवारा विधानसभा को एक और बड़ी सौगात मिली है।

नरसिंहपुर जिले के अंतर्गत तहसील गाडरवारा, ब्लॉक सांईखेड़ा के इमलिया से घूरपुर मार्ग पर सीतारेवा नदी पर बहुप्रतीक्षित उच्च स्तरीय पुल का निर्माण होगा, जिसकी लागत 15.25 करोड़ होगी।

उक्त मार्ग पर पुल निर्माण हेतु वर्षों पूर्व से नागरिकों द्वारा मांग की जाती रही है। जनभावनाओं के अनुरूप मंत्री श्री राव की सशक्त पहल से जनाकांक्षाओं की पूर्ति हुई है।

 

img
Author

Satendra Mishra

संवाददाता एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें राजनीति, प्रशासन और सामाजिक मुद्दों की रिपोर्टिंग का व्यापक अनुभव है। वे जमीनी स्तर की खबरों को निष्पक्ष और तथ्यात्मक रूप में पाठकों तक पहुँचाने पर विश्वास रखते हैं। उनका मुख्य उद्देश्य विश्वसनीय जानकारी के साथ जनहित से जुड़े विषयों को सरल भाषा में प्रस्तुत करना है।