Follow Us:

रबी विपणन वर्ष 2026- 27 में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिए किसानों का पंजीयन 7 फरवरी से 7 मार्च तक किया जाएगा

1000496766

रबी विपणन वर्ष 2026- 27 में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिए किसानों का पंजीयन 7 फरवरी से 7 मार्च तक किया जाएगा
===========
राज्य शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता विभाग के द्वारा जारी निर्देशानुसार रबी विपणन वर्ष 2026- 27 में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिए किसानों का पंजीयन 7 फरवरी से 7 मार्च 2026 तक किया जाएगा।

     जिला आपूर्ति अधिकारी नरसिंहपुर ने बताया कि भूमि स्वामी, सिकमी/ बटाईदार/ कोटवार और वन पट्टाधारी किसानों के पंजीयन की प्रकिया, डाटा संशोधन एवं पंजीयन सत्यापन के संबंध में की जाने वाली कार्यवाही का उल्लेख किया गया है। सिकमी/ बटाईदार किसानों का पंजीयन कराने के लिए मूल भूमि स्वामी एवं सिकमी/ बटाईदार किसानों की बीच मप्र भूमि स्वामी एवं बटाईदार के हितों का संरक्षण विधेयक 2016 की कंडिका के अनुसार निर्धारित प्रारूप में अनुबंध 2 फरवरी 2026 के पूर्व का होना अनिवार्य है। उक्त अधिनियम के तहत अनुबंध की अवधि अधिकतम 5 वर्ष की होगी।

     उन्होंने किसानों से अपील की है कि जिन्होंने सिकमी/ बटाईदार संबंधित कृषि भूमि में इस वर्ष गेहूं की फसल बोई है और समर्थन मूल्य पर गेहूं विक्रय करना चाहते हैं, तो उक्त प्रक्रिया का पालन करते हुए अतिशीघ्र निर्धारित प्रारूप में अनुबंध 3 प्रति में निष्पादित करना सुनिश्चित करें। विशेष उल्लेखनीय यह है कि 2 फरवरी 2026 की अवधि के बाद निष्पादन अनुबंध पर इस वर्ष समर्थन मूल्य में किसान पंजीयन एवं गेहूं विक्रय के लिए अनुबंध मान्य नहीं होगा।

 

img
Author

Satendra Mishra

संवाददाता एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें राजनीति, प्रशासन और सामाजिक मुद्दों की रिपोर्टिंग का व्यापक अनुभव है। वे जमीनी स्तर की खबरों को निष्पक्ष और तथ्यात्मक रूप में पाठकों तक पहुँचाने पर विश्वास रखते हैं। उनका मुख्य उद्देश्य विश्वसनीय जानकारी के साथ जनहित से जुड़े विषयों को सरल भाषा में प्रस्तुत करना है।